Tata Airbus: Maharashtra को लगा करोड़ों का फटका, Aditya के बयान से Shinde को झटका| Eknath Shinde

2022-10-30 5

Tata Airbus: Maharashtra 22,000 करोड़ रुपये के Tata Airbus प्रोजेक्ट के गुजरात जाने के बाद एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली Maharashtra सरकार और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच एक नया आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है. इस प्रोजेक्ट को गंवाने से क्या एकनाथ शिंदे की चुनावी रणनीतियों पर फर्क पड़ सकता है...दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक्स के फील्ड में महाराष्ट्र कितना पीछे हो जाएगा ? राज्य में बड़े निवेश राज्य के हाथ से बाहर निकलने को लेकर राजनीति भी तेज़ हो गई है. हालांकि कई बड़े प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र को प्रस्तावित किया गया था और राज्य अग्रणी प्रतिद्वंदी भी था. इससे कई सवाल खड़े हुए हैं.
#maharastrapolitics #tataairbus #eknathshinde #adityathackeray